जब सालों पहले कैमरे के सामने इस हसीना को होना पड़ा था टॉपलेस, एक्ट्रेस को देख शशि कपूर ने कह दी थी ये बात
सिमी ग्रेवाल साल 1972 में फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में नजर आई थी. जिसमें वो शशि कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई दी थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भर भरकर इंटीमेट सीन दिए थे.
वहीं एक सीन के लिए तो सिमी ग्रेवाल उस दौर में भी टॉपलेस भी हो गई थी. पर्दे पर भले ही एक्ट्रेस ने इस सीन को ग्रेसफुली दिखाया. लेकिन हकीकत में उनके लिए ये सीन शूट करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा था.
इसका जिक्र असीम छाबड़ा की किताब ‘शशि कपूर: द हाउसहोल्डर स्टार’ में किया गया है. इसमें बताया गया है कि सिमी इस सीन को शूट करते वक्त काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं. ऐसे में शशि ने एक्ट्रेस की मदद की. उन्होंने एक्ट्रेस को कंफर्टेबल महसूस कराया था.
इस सीन के बारे में एक्ट्रेस ने किताब में कहा था कि, “मैं उस दौरान बहुत नर्वस थी, मैंने कमर के नीचे बॉडी स्टॉकिंग पहना, लेकिन ऊपर से मुझे टॉपलेस रहना था. ऐसे में मैं किसी से नजरें भी नहीं मिला पा रही थी.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, उस वक्त शशि कपूर ने मेरी परेशानी समझी थी. उन्होंने मेरी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि, ‘शरमाओ मत सिमी, तुम खूबसूरत हो..’उनके शब्दों से मुझे हौसला मिला और फिर मैंने कॉन्फिडेंस के साथ सीन शूट किया..”
बता दें कि इस फिल्म से पहले सिमी राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में बोल्ड सीन दे चुकी थीं. जिसमें वो बिकिनी में नजर आई थी. उस वक्त भी लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की थी.
सिमी ग्रेवाल अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.