भाभी Aishwarya Rai की इस बात से ननद श्वेता बच्चन को है नफरत, सरेआम किया था खुलासा
काफी समय पहले करण जौहर के शो पर श्वेता बच्चन बतौर गेस्ट पहुंची थीं. जिसमें पुराने वीडियो को रेडिट ने शेयर किया है. इस वीडियो में करीना के शो को मिक्स करके क्लिप दिखाई गई थी.
इस वीडियो में करण जौहर श्वेता बच्चन से पूछते हैं कि उनको ऐश्वर्या की किस बात से नफरत है, वो क्या टॉलरेट करती हैं?
इसके जवाब में श्वेता बच्चन ने कहा, वो सेल्फ मेड और स्ट्रॉन्ग महिला हैं. वह बहुत अच्छी मां हैं, मुझे उनकी यह बात बहुत पसंद है.
नापसंद को लेकर फिर से करण ने सवाल दोहराया तो श्वेता ने कहा कि वो मैसेज और कॉल्स का कभी जवाब नहीं देती हैं.
श्वेता बच्चन ने आगे कहा कि ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट बर्दाश्त करना पड़ता है.
रेडिट का यह वीडियो एक बार फिर से फैंस का ध्यान खींच रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या और श्वेता के बीच बॉन्डिंग अच्छी है. मार्च में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दोनों बातों में मशगूल नजर आ रही थीं.