'मुझे सेक्शुअल कंटेंट फिल्में करना अच्छा लगता है...'- राखी पर केस करने वाली शर्लिन चोपड़ा ने खुद किया था खुलासा
शर्लिन अपनी अदाकारी की वजह से भले ही चर्चा में न रही हों, लेकिन अपने बयानों और कारनामों के चलते उन्होंने हमेशा सुर्खियां बटोरीं. बता दें कि इस वक्त राखी सावंत की गिरफ्तारी को लेकर शर्लिन चर्चा में हैं.
शर्लिन ने न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन दिए, बल्कि इस मसले पर खुलकर भी कई बार बात की. एक बार शर्लिन ने कहा था कि बॉलीवुड ने उन्हें एडल्ट सीन देने के लिए मजबूर किया.
हालांकि, एक अन्य इंटरव्यू में इस मसले पर उनकी राय एकदम अलग थी. मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में शर्लिन ने कहा था कि अगर उन्हें एडल्ट फिल्म ऑफर होती है तो उन्हें बोल्ड सीन करने से कोई परहेज नहीं है.
बता दें कि इस इंटरव्यू में शर्लिन ने कहा था, 'अगर मुझे कैमरे के सामने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा जाएगा तो मुझे नहीं लगता कि मैं सहज महसूस करूंगी. मैं हर तरह के बोल्ड सीन दे सकती हूं, लेकिन कैमरे के सामने उससे ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकती.'
गौर करने वाली बात यह है कि शर्लिन फिल्म कामसूत्र में लीड रोल निभा चुकी हैं. उन्होंने फिल्म में इतने बोल्ड सीन दिए थे कि शर्लिन सुर्खियों में आ गई थीं.
इसके अलावा शर्लिन प्लेबॉय मैग्जीन के लिए भी बेहद बोल्ड फोटोशूट करा चुकी हैं. इस फोटोशूट के बाद अभिनेत्री की काफी आलोचना भी हुई थी.