‘उन्हें सिफारिश से मिला था काम’, शत्रुघ्न सिन्हा ने खोली इंडस्ट्री के इस एक्टर की पोल, नाम उड़ा देगा होश
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच फिल्म ‘काला पत्थर’ के दौर से ही तनातनी की शुरुआत हो चुकी थी.
सत्तर के दशक से ही शत्रुघ्न सिन्हा को महसूस होने लगा था कि लोग अमिताभ बच्चन को उनसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे लेकर बात भी की थी.
कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा को अमिताभ का बढ़ता स्टारडम देखकर जलन होने लगी थी और यही दोनों के बीच दूरियों के बढ़ने की वजह भी बन गया था. जो आज भी बरकरार है. कहा जाता है कि आज भी दोनों की एक दूसरे से बात नहीं होती.
जूम के साथ एक बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया था तो एक बाहरी इंसान की तरह से ट्रीट किया गया था.
एक्टर ने कहा कि अमिताभ बच्चन के लिए इंदिरा गांधी ने सिफारिश लगाई थी. मुझे आउटसाइडर माना गया था फिर भी मैं कामयाब हुआ.
इंटरव्यू के दौरान इस विवाद पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि मेरे पास कुछ भी नहीं था, सिर्फ मेरा कॉन्फिडेंस और मेहनत मुझे यहां तक लेकर आए. जैसे कार्तिक आर्यन के पास है. मैं धर्मेंद्र और जितेंद्र की तरह गोरा चिट्टा पंजाबी मुंडा भी नहीं था.
शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि वो वक्त हीरो के शानदार लुक्स को लेकर जाना जाता था. लेकिन मैं आज अपनी सफलता से खुश हूं और मुझे इस पर गर्व भी है.