क्यों शाहरुख खान को बेड से लात मारकर सलमान खान ने फेंका था नीचे ? जानिए दिलचस्प किस्सा
दरअसल ये दिलचस्प किस्सा सलमान खान ने ही अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था. एक्टर ने बताया था कि जब वो शाहरुख खान की साथ फिल्म ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग कर रहे थे. तब हमारे साथ एक बहुत ही मजेदार बात हुई थी.
सलमान खान ने बताया कि एक दिन शूटिंग पर मेरा भाई सोहेल आया था और वो वहीं रूक गया. जिसके बाद मुझे शाहरुख के साथ बेड शेयर करना पड़ा. जब हम सो रहे थे तो शाहरुख को पहले नींद आ गई और वो मेरे बगल में सोते हुए खर्राटे लेने लगे.
सलमान ने कहा कि, शाहरुख खान के के खर्राटों की आवाज इतना ज्यादा थी कि मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और झल्लाहट में आकर मैंने शाहरुख को लात मारकर बिस्तर से नीचे गिरा दिया. ये बस एक मजाकिया किस्सा है. इसके बाद हम खूब हंसे भी थे.
बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान भाईयों का किरदार निभाया था. जिनका पुनर्जन्म होता है. फिल्म में काजोल और ममला कुलकर्णी भी थी. उस दौर में फिल्म ब्लॉकब्सटर हिट हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. वहीं अब जल्द ही एक्टर कई बड़े प्रोजक्ट्स में नजर आने वाले हैं.
वहीं बात करें सलमान खान की तो उन्हें आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. अब जल्द वो ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे.
सलमान की इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. जिसमें एक्टर लकी ब्रेसलेट का झलक देखने को मिली थी.