जब सालों पहले सलमान खान की इस हरकत पर खफा हुई थीं रवीना टंडन, जानें क्यों एक्टर के साथ नहीं की रिहर्सल ?
दरअसल ये किस्सा साल 1992-1993 का है. जब सलमान और रवीना ने एकसाथ अपना पहला शो-पहला कॉन्सर्ट किया था. इसी की रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच थोड़ी नोंक-झोंक हो गई थी.
इसका खुलासा खुद रवीना ने ही सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, उस दौरान ‘साजन’ बहुत बड़ी हिट हुई थी और हम एक कॉन्सर्ट के लिए विदेस गए थे.
इस शो में डांस करने के लिए मैं और सलमान खान काफी प्रैक्टिस करते थे. लेकिन एक दिन जब हमने एक स्टेप किया तो मैं सलमान की तरफ पलटी..देखा पहली बार तो साजन स्टेज पर है, लेकिन दूसरी बार जैसी ही मैं पलटी तो साजन नहीं थे वो आगे निकल चुके थे.
रवीना ने खुलासा कि सलमान खान स्टेप छोड़कर स्टेज के एज पर जाकर बैठे गए. वहां जाकर इन्होंने एक चॉकलेट खोली, उसका एक टुकड़ा ये खाएं और दूसरा लड़कियों को खिलाएं..ये देखकर मुझे काफी गुस्सा आया.
एक्ट्रेस ने बताया कि, सलमान खान की ये चीज देखकर मैंने रिहर्सल पर आना बंद कर दिया था.” वहीं रवीना की ये बातें सुनकर सलमान खान शर्म से लाल होते हुए नजर आए.
बता दें रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां एक्ट्रेस हर दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें औऱ वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन हाल ही में कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में काम किया है. जिसमें प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है.