जब गुस्से में आकर रणवीर कपूर ने छीना था पैपराजी का फोन, बोले - 'तेरे बॉस को बोलना कॉल करें',जानिए किस्सा
दरअसल इस किस्से का खुलासा हाल ही में सीनियर फोटोग्राफर विरंदर चावला ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर के साथ हमारे कई दिलचस्प किस्से हुए हैं.
विरंदर ने एक किस्से को याद करते हुए बताया कि, ये किस्सा कई साल पुराना है. कम से कम 10-12 साल पुराना. जब हमारे यहां एक नया फोटोग्राफर आया था. तो वो रणबीर को क्लिक करने के लिए उनकी गाड़ी के पीछे लग गए.
उन्होंने बताया कि, उस वक्त रणबीर देर रात शायद किसी से मिलने जा रहे थे. ऐसे में जब उन्होंने पैपराजी को देखा तो अपनी गाड़ी रोकी और उससे पूछा कि क्यों फॉलो कर रहे हो, क्या चाहिए..
फिर रणबीर ने उनसे ये पूछा कि, तुम किसके लिए काम करते हो, तो उन्होंने बताया कि मेरे लिए...तो उन्होंने फोटोग्राफर का फोन छीन लिया और कहा कि अपने बॉस को कहना कि मुझे कॉल करें.
विरंदर ने आगे कहा कि, इसके बाद उस फोटोग्राफर ने किसी और से फोन लिया और मुझे फोन करके सारी बात बताई. फिर मैंने कहीं से रणबीर को नंबर निकाला और उनसे बात की. तब रणबीर थोड़े अलग मूड में थे. उन्होंने मुझसे बात की और काफी डांटा भी, तो मैंने उन्हें सॉरी बोला.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘एनीमल’ में देखा गया था. जिसमें वो रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ नजर आए थे.