‘प्रपोजल नहीं माना तो किडनैप कर लूंगा’, जब सोनाक्षी बेंद्र के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कही ये बात, जानें कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
दरअसल कुछ वक्त पहले सोनाली बेंद्रे शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां पर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की. इसी दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि सोनाली के चाहने वालों की लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी नाम शामिल था.
शोएब अख्तर ने एक बार उनके लिए अपने प्यार का खुल्लम खुल्ला इजहार भी किया था. क्रिकेटर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर सोनाली बेंद्रे ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया तो वो उनको किडनैप करके ले जाएंगे.
जब ये बात पॉडकास्ट में सोनाली के सामने आई तो काफी शर्माने लगी और बोली कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
सोनाली ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता ये कितना सही है. लेकिन शोएब ने ऐसा कहा है तो उसके लिए भगवान का शुक्र है, इसी से तो करियर है..'
बात करें सोनाली बेंद्रे की तो एक्ट्रेस ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'आग' से फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी.
सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
वहीं इन दिनों एक्ट्रेस रिएलिटी शोज 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'इंडियन आइडल 4' को जज करते हुए नजर आ चुकी हैं.