Shah rukh Khan Life Kissa: जब अवॉर्ड शो में इस एक्टर ने कर दी थी किंग खान की बोलती बंद, बोले - 'ऐसे बेहूदा सवाल आप कैसे..'
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है. जब शाहरुख खान एक्टर सैफ अली खान के साथ मिलकर एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे. तब शो के बीच कुछ ऐसा हुआ था. जिसने वहां मौजूद ऑडियंस को भी हैरानी में डाल दिया था. चलिए जानते हैं क्या पूरा किस्सा......
इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. जिसमें से एक एक्टर नील नितिन मुकेश भी थे. इस दौरान शाहरुख खान ने नील से बात करते हुए कहा कि, मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं. तुम्हारा नाम नील नितिन मुकेश है.तो भइया इसमें सरनेम कहां है? ये सभी तो नाम हैं..इसका मतलब तुम्हारा कोई सरनेम नहीं है क्या?
शाहरूख की ये बात सुन जहां ऑडियंस ठहाके लगाने लगती है. वहीं नील आग बबूला हो जाते हैं. गुस्से में नील शाहरुख से कहते हैं कि ये मजाक नहीं है..आपने मेरी बेइज्जती की है. क्या आपको ये नहीं दिखाई दिया कि इस शो में मेरे पिता भी बैठे हैं. ये सुनकर सैफ अली खान नील से माफी मांग लेते हैं और शाहरूख काफी शर्मिंदा हो जाते हैं.
इस दौरान नील एक्टर से ये भी कहते हैं कि इस तरह के बेहूदा सवाल आप दोनों के मुंह से अच्छे नहीं लगते हैं औऱ मुझे किसी सरनेम की जरूरत नहीं है मैंने खुद की मेहनत से अपना नाम बनाया है. इसलिए ही यहां बैठा हूं.
हालांकि इसको लेकर बाद में मीडियो से बात करते हुए नील ने कहा था कि ये सब एक्टिंग का पार्ट था. जिसके बारे में शाहरुख खान ने पहले ही मुझे बता दिया था. तभी मैंने उनसे कहा था कि मैं ये नहीं कर पाऊंगा. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इस वक्त हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इसके बाद एक्टर फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. जो क्रिसमस पर रिलीजो होगी.