जब टॉप करियर छोड़ सेना में भर्ती हो गया था बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, वजह जान रह जाएंगे दंग
दरअसल हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर की. जिन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि नाना एक्टिंग के साथ-साथ सेना में भी खासी दिलचस्पी थी. इसलिए एक्टर ने 90 के दशक में मराठा लाइट इन्फैंट्री में करीब 3 साल तक कड़ी ट्रेनिंग ली थी.
वहीं इसके बाद एक्टर फिल्म 'प्रहार: द फाइनल अटैक' में नजर आए थे. इसमें उन्होंने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था. फिल्म को एक्टर ने डायरेक्ट भी किया था. बता दें इस फिल्म के दौरान भी नाना पाटेकर ने सच में आर्मी की कड़ी ट्रेनिंग ली थी.
वहीं साल 1999 में जब पाकिस्तान और भारत का युद्ध हुआ था तो नाना पाटेकर ने बॉलीवुड छोड़कर सेना में भर्ती हो गए थे. इसका जिक्र खुद नाना ने ही किया था.
ये किस्सा नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में सुनाया था. उन्होंने कहा था कि, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध छिड़ा तो मैंने भी डिवीजन के सीनियर अधिकारियों के साथ संपर्क किया.
एक्टर ने कहा था कि, मैंने बात तो की लेकिन उनसे मुझे परमिशन नहीं मिली. फिर मैंने उस वक्त डिफेंस मिनिस्टर से बात की और उन्हें बताया कि मुझे 3 साल की ट्रेनिंग का अनुभव है. तब जाकर बात बनी और मैं सेना में शामिल हो पाया.
नाना ने ये भी बताया था कि, जब वो श्रीनगर गए थे तो 76 किलो के थे. फिर वहां के अनुशासन को फॉलो करते हुए बाद में उनका वजन 56 किलो हो गया था.