‘रिहर्सल करके आया करो’, जब शूट के बीच इस हसीना ने लगा दी थी सलमान-शाहरुख को फटकार, जानें किस्सा
आज जो हम आपको किस्सा बता रहे हैं. वो साल 1995 में आई फिल्म ‘करण-अर्जुन’ का है. इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान ने भाईयों को किरदार निभाया था.
सलमान और शाहरुख की ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर दोनों एक्टर्स को एक हसीना ने खूब फटकार लगाई थी.
दरअसल इस फिल्म में सलमान-शाहरुख के साथ काजोल और ममता कुलकर्णी नजर आई थी. इस फिल्म का पॉपुलर गाना 'भंगड़ा पाले' सलमान-शाहरुख और ममता पर फिल्माया गया था.
इसी गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक्टर्स ने कुछ ऐसा कर दिया था कि ममता गुस्से से तिलमिला उठी थी. दरअसल ममता को ये शिकायत थी कि उनके डांस स्टेप्स अच्छे हैं लेकिन शाहरुख और सलमान उनके डांसिंग स्टेप्स को मैच नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए सारा डांस खराब हो रहा है.
ऐसे में ममता ने शाहरुख और सलमान को अपने पास बुलाया और उन्हें जमकर डांट लगाई. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि आप दोनों रिहर्सल करके आया करो. ताकि मेरा डांस खराब ना हो.
इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने तब किया था जब वो अपनी एक फिल्म को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंचे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं शाहरुख खान को ‘डंकी’ में देखा गया था.