महज 11 साल की उम्र में इन तकलीफों से गुजर चुकी हैं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस ने रोते हुए किया था चौंका देने वाला खुलासा
मलाइका अरोड़ा उन स्टार्स में से एक हैं. जो हर दिन किसी ना किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना किया है. हालांकि बहुत कम बार देखा गया है कि मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक में डिसक्स की हो. ऐसे में आज हम आपको उनकी लाइफ का एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं. जिसे बताते हुए वो फूट-फूटकर रोने लगी थी.
दरअसल एक्ट्रेस जब इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज दिखाई दे रही थी. तब उन्होंने एक एपिसोड में अपनी वो जिंदगी का वो पहलू सबके साथ शेयर किया था. जिसने उनकी लाइफ पर गहरा असर डाला है. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो छोटी थी तो उनकी लाइफ भी काफी तकलीफों से गुजरी है.
एक्ट्रेस ने कहा कि, जब वो सिर्फ 11 साल की थी तो उनके पिता ने उनकी मां का साथ छोड़ दिया था. उस दिन के बाद मां ने मेरी और मेरी बहन अमृता की परवरिश अकेले की थी. लाइफ का वो दौर हमारे लिए बेहद मुश्किल रहा था.
सेट पर सभी को ये किस्सा बताते हुए मलाइका फूट-फूट कर रोने लगी थी. जिसके बाद उनके को-जज टेरेंस लुईस उन्हें संभालते हुए नजर आए थे.
बता दें कि मलाइका ने एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर शादी के कई साल बाद ये कपल अलग हो गया.
इन दिनों मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड हैंडसम हंक अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. जो उनसे उम्र में काफी ज्यादा छोटे हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से प्यार जताते हुए नजर आते हैं.