जब ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के सेट पर इस हसीना ने जड़ दिया था दिलीप कुमार को थप्पड़, जानिए फिर क्या हुआ?
दिलीप कुमार और मधुबाला की मुलाकात 1951 में आई फिल्म ‘तराना’ के सेट्स पर हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये बेशुमार प्यार में बदल गई.
लेकिन खास बात ये कि दोनों की ऐतिहासिक फिल्म मुगल ए आजम की शूटिंग के वक्त तक ये रिश्ता करीब करीब खत्म हो चुका था. के आसिफ की ‘मुगल ए आजम’ में दोनों एकसाथ काम तो कर रहे थे लेकिन दोनों के बीच तल्खी भी बेहद ज्यादा थी.
इसके पीछे की वजह थी फिल्म नया दौर को लेकर मुकदमेबाजी और दोनों के रिश्ते में मधुबाला के पिता की दखलअंदाजी. तमाम तल्खियों के बावजूद दोनों ने मुगल ए आजम में एकसाथ काम किया.
इस फिल्म के एक सीन में दिलीप के किरदार सलीम को मधुबाला के किरदार अनारकली को तमाचा मारना था. लेकिन जब सीन शूट हुआ तो दिलीप कुमार ने सचमुच जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद डायरेक्टर भी बोलने लगे थे कि दिलीप ने अपना गुस्सा निकाला है.
खतीजा अकबर की किताब आई वॉन्ट टू लिव- द स्टोरी ऑफ मधुबाला में इस पूरे वाकये का जिक्र है. किताब में लिखा है कि दिलीप कुमार ने पूरी ताकत से मधुबाला के चेहरे पर थप्पड़ मारा था.
इस सीन के शूट होने के वक्त जब दिलीप ने थप्पड़ मारा तो पूरे सेट पर खामोशी छा गई थी और हर कोई हैरत में था. थप्पड़ लगने के बाद मधुबाला काफी देर तक हैरान खड़ी रही थीं.
इसके बाद डायरेक्टर के आसिफ दौड़कर मधुबाला के पास गए और कहा था कि, ‘मैं खुश हूं कि ये साफ हो गया कि वो आज भी आपसे प्यार करते हैं. वरना प्यार में पड़े आदमी के अलावा ऐसा कौन करता है. चाहे आप उनके लिए कुछ भी सोचें.’