90 के इस एक्टर के लिए करीना कपूर ने फाड़ दिया था सलमान खान का पोस्टर, ऐसे खुली थी पोल
दरअसल सलमान खान और करीना कपूर एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एकसाथ ‘बॉडीगार्ड’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. बावजूद इसके आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर ने एक दूसरे एक्टर के लिए सलमान का पोस्टर फाड़कर फेंक दिया था.
करीना कपूर का ये सीक्रेट तब खुला जब उनकी बहन और दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सलमान से मुलाकात कर करीना की चुगली की थी.
ये वाक्या उस दौरान का है. जब सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी. जोकि सुपर-डुपर हिट हुई थी. उस वक्त करीना भी सलमान खान की बहुत बड़ी फैन बन गई थी.
इतना ही नहीं बेबो पर तो सलमान की दीवानगी इस कदर सवाल थी कि उन्होंने अपने बाथरूम में एक्टर के पोस्टर तक लगा लिए थे.
लेकिन फिर जब फिल्म ‘आशिकी’ रिलीज हुई तो करीना का दिल एक्टर राहुल रॉय पर आ गया और वो सलमान को भूल गई. साथ ही करीना ने राहुल के सलमान के सारे पोस्टर तक फाड़ दिए थे.
ये बात खुद करीना की बहन करिश्मा कपूर ने सलमान खान को बताई थी. जिसे सुनकर एक्टर काफी हंसे थे. वहीं करीना ये सब जानकर काफी शर्मिंदा हुई थी.
बता दें कि सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. वहीं अब एक्टर फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं.