Bollywood Kissa: कभी मधुबाला के प्यार में दीवाने हो गए थे ऋतिक रोशन, पिता ने लाख समझाया लेकिन नहीं छोड़ी जिद, जानिए किस्सा
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बहुत जल्द फिल्म ‘फाइटर’ के जरिए बड़े पर्दे पर बवाल मचाने वाले हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको उनकी लाइफ का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप अपनी हंसी बिल्कुल भी नहीं रोक पाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....
ये मामला बॉलीवुड जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कहे जानी वाली मधुबाला से जुड़ा हुआ है. जिनकी बेदाग सुंदरता और दिलकश अदाएं किसी को भी पलभर में दीवाना बना लेती थी. ऐसे में ऋतिक रोशन भी एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे.
दरअसल मधुबाला ऋतिक का पहला क्रश थीं. एक्टर उनकी खूबसूरत पर इस कदर मर मिटे थे कि उनसे शादी करने की जिद कर बैठे थे. ये बात तब की है जब ऋतिक सिर्फ 7 साल के थे और उन्होंने मधुबाला की सुपरहिट फिल्म मुगल-ए-आज़म देखी थी.
ये फिल्म देखने के बाद ऋतिक रोशन मधुबाला से शादी करने की जिद पर ऐसे अड़े कि उन्होंने अपने पेरेंट्स और फैमिली किसी की भी बात नहीं मानी और परिवार से नाराज हो गए.
फिर पिता के समझाने के कुछ सालों बाद एक्टर को ये बात समझ आई कि उनकी शादी मधुबाला से नहीं हो सकती. इस किस्से का जिक्र खुद एक्टर ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन बहुत जल्द फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं. इस पिल्म में वो पहली बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
वहीं इसके अलावा ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हैं.