एक्सप्लोरर
‘तू हीरो क्यों नहीं बनता’, जब लाइटमैन को देखकर गोविंदा ने कही थी ये बात, जानें दिलचस्प किस्सा
Guess Who: आज हम आपको उस एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं. जो कभी सेट पर लाइटमैन होता था और फिर गोविंदा के कहने पर उन्होंने फिल्मों अपनी किस्मत चमकाई. जानिए अब कहां है
आज हम उस एक्टर की बात कर रहे हैं. जिनका नाम आज बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में आता है. लेकिन एक वक्त पर वो सेट पर लाइटमैन का काम करते थे. जिनको सबसे पहले गोविंदा ने हीरो बनने की सलाह दी थी. क्या आपने पहचाना ?
1/7

अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि वो लाइटमैन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही अनुपम खेर शो में किया था.
2/7

अक्षय कुमार ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि, उस दौरान वो फोटोग्राफर जय सेठ के साथ काम किया करते थे. तभी उन्होंने लाइट मैन के तौर पर गोविंदा, जैकी श्रॉफ, संगीता बिजलानी और रेखा जैसे कई सेलिब्रिटी का फोटोशूट करवाया था.
3/7

एक्टर ने बताया कि, जब एक बार मैं गोविंदा जी का फोटोशूट करवा रहा था, तो उनका ध्यान मुझपर गया और वो मेरे पास आए. इसके बाद उन्होंने मुझे बोला कि, 'ओए...चिकना है तू, हीरो क्यों नहीं बनता तू?"
4/7

अक्षय ने आगे कहा कि, जैसे ही गोविंदा जी ने मुझे ये कहा तो मैंने उनसे कहा कि, मैंने सर क्या मजाक कर रहे हो. फिर उन्होंने दोबारा बोला - हीरो बन हीरो.’
5/7

बता दें कि अक्षय कुमार ने गोविंदा की बात को तो मजाक में टाल दिया. लेकिन आगे चलकर जब लोग उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह देने लगे, तो उनमें एक्टिंग का कीड़ा जागा और फिर उन्हें ‘आज’ नाम की फिल्म में 7 सेकें का रोल मिला.
6/7

इसके बाद अक्षय कुमार को फिल्म ‘सौगंध’ मिली और यहां से उनका एक्टिंग करियर उड़ान भरने लगा. धीरे-धीरे अक्षय ने इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमा दी.
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म ‘खेल खेल में’ देखा गया था. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Published at : 19 Sep 2024 04:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























