जब फोटो के लिए इस पंजाबी एक्टर ने रख दिया था सलमान खान के कंधे पर हाथ, फिर जो हुआ जानकर नहीं होगा यकीन
दरअसल ये किस्सा सालों पुराना है. जब सलमान खान अपनी फिल्म ‘रेडी’ की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में एक बार उनके सेट पर एक्टर से मिलने के लिए पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और गिप्पी ग्रेवाल पहुंचे थे.
इसका खुलासा खुद गिप्पी ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, एक बार हमें पता चला था कि सलमान खान हमारे पास ही कहीं शूटिंग कर रहे हैं तो हमने उनसे मिलने का मन बना लिया.
हालांकि तब हमारी पंजाबी इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं थी और सलमान तो सुपरस्टार थे ही. फिर भी हमने एक प्रोड्यूसर से बात की और उन्होंने हमें सलमान से मिलवा दिया. वो हमारे लिए एक फैन मोमेंट था.
इसलिए हमने उनसे थोड़ी बहुत बात के बाद फोटो भी क्लिक कराई. इसके लिए पहले तो दिलजीत ने मना किया फिर फोटो लेने का फैसला लिया. फिर जैसे ही दिलजीत गिप्पी की सलमान के साथ फोटो लेने लगे तो पंजाबी एक्टर ने सलमान के कंधे पर हाथ रख लिया.
ये देखकर दिलजीत काफी घबरा गए और उनको इशारा करने लगे कि ऐसा मत करो. क्योंकि उन्हें लग रहा था कि शायद सलमान बुरा मान जाएंगे और गुस्सा हो जाएंगे.
हालांकि सलमान खान ने ऐसा कुछ नहीं किया. वो दिलजीत और गिप्पी दोनों से बहुत ही प्यार से मिले. साथ ही मुस्कुराते हुए फोटो भी खिंचवाई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की तैयारी कर रहे हैं.