जब बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ को देने पड़े थे 15 रीटेक, बौखलाए धर्मेंद्र ने डायरेक्टर को कह दी थी ये बात
दरअसल ये किस्सा एक्टर की साल 1987 में आई फिल्म ‘आग ही आग’ की शूटिंग के दौरान का है. जिसे पहलाज निहलानी प्रोड्यूस कर रहे थे. फिल्म के डायरेक्टर शिबू मित्रा थे.
फिल्म में धर्मेंद्र के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, नीलम कोठारी, चंकी पांडे और गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स शामिल थे. ऐसे में एक दिन जब धर्मेंद्र अपना एक सीन सूट कर रहे थे. तो कुछ ऐसा हुआ कि वो झल्ला उठे.
दरअसल उस सीन के लिए धर्मेंद्र को एक या दो नहीं बल्कि 15 रीटेक देने पड़े थे. जिससे बौखलाकर एक्टर ने डायरेक्टर को भरे सेट पर काफी बातें सुना दी.
इस किस्से का खुलासा खुद पहलाज निहलानी ने किया था. उन्होंने बताया था कि, उस फिल्म में डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी लाइन धर्मेंद्र से डिस्कस की थी. ऐसे में जब तक उन्हें परफेक्ट सीन नहीं मिला. उन्होंने रीटेक करवाए.
इस बात पर धर्मेंद्र इस कदर भड़क गए थे कि उन्होंने डायरेक्टर पर गुस्सा करते हुए कहा था कि ‘पहलाज, क्या मैं कोई न्यूकमर हूं, जो मुझसे टेक पर टेक करवा रहे हो..’ इसके बाद किसी तरह एक्टर को शांत किया गया औऱ वो सीन पूरा हुआ.
बता दें धर्मेंद्र हाल आज 88 साल के हो चुके हैं और अभी भी फिल्मों में सक्रिय है. आखिरी बार एक्टर को शाहिद कपूर संग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था.
इसके अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वो हर दिन अपने फार्महाउस से अपनी नई-नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं.