Shah Rukh Khan Life Story: जब स्कूल में शाहरुख खान की बेटी से पूछा गया धर्म, एक्टर का ये जवाब जीत लेगा आपका दिल
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम है औऱ उन्होंने हिंदू लड़की गौरी खान से शादी की है. ये कपल अब तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. शाहरुख भले ही मुस्लिम हो लेकिन वो हर धर्म की दिल से इबादत करते हैं.
ऐसे में जब एक बार स्कूल में सुहाना को फॉर्म में अपना धर्म लिखना था तो उन्होंने शाहरुख से पूछा कि पापा हमारा धर्म क्या है. तो शाहरुख ने बेटी को इसका बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया.
दरअसल सुहाना को जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि, “हम सिर्फ भारतीय हैं..हमारा कोई धर्म नहीं है और होना भी नहीं चाहिए..” इस बात का जिक्र शाहरुख खान डांस रिएलिटी शो ‘डांस प्लस’ के मंच पर किया था.
शो में इस किस्से का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने ये भी कहा था कि, “मेरी पत्नी गौरी हिंदू हैं, मैं मुसलमान हूं और हम दोनों के बच्चे हिंदुस्तानी हैं..”
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब वो बहुत जल्द ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं.