एक्सप्लोरर
पैर छूने की आदत इस एक्टर के लिए बनी थी मुसीबत, सेट से धक्के मारकर निकाला गया था बाहर, आज हैं इंडस्ट्री का बड़ा नाम
Bollywood Kissa: आज हम आपको इंडस्ट्री के उस एक्टर से मिलवा रहे हैं. जिनके संस्कार एक बार उनके लिए मुसीबत बन गए और उन्हें एक फिल्म के सेट से धक्के मारकर निकाल दिया गया.
महेश भट्ट ने ना सिर्फ कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं बल्कि अपनी तल्खमिजाजी के लिए भी वो खासे मशहूर हैं. एक बार सालों पहले उन्होंने एक एक्टर को सेट से धक्के मारकर निकाला था. वो एक्टर आज बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके हैं. बात कर रहे हैं. आशुतोष राणा की. जिनकी शानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि सौम्य अंदाज हर किसी को भाता है.
1/7

आशुतोष राणा ने अपने दो दशक लंबे करियर में हर तरह के किरदार में अपनी एक्टिंग को साबित किया है. वहीं आशुतोष राणा एक अच्छे कवि भी हैं और भारतीय संस्कारों के पक्षधर भी हैं. उनकी भाषा पर पकड़ का हर कोई कायल है.
2/7

दरअसल आशुतोष राणा एनएसडी से कोर्स पूरा करने के बाद काम की तलाश में संघर्ष कर रहे थे तो इस दौरान वो महेश भट्ट के भी संपर्क में आए.
3/7

कहा जाता है कि एक बार महेश भट्ट ने आशुतोष राणा को इसलिए शूटिंग के सेट्स से बाहर कर दिया था क्योंकि वो बार-बार उनके पैर छूते थे.
4/7

महेश भट्ट ना सिर्फ आशुतोष पर बेहद गुस्सा थे बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर्स की भी क्लास लगा दी. महेश भट्ट ने उनसे पूछा कि कैसे तुम लोगों ने एक ऐसे इन्सान को मेरे शूटिंग सेट्स पर घुसने की परमिशन दी.
5/7

हालांकि आशुतोष राणा का ये अंदाज आज भी नहीं बदला है. हालांकि बाद में इसे लेकर एक बार महेश भट्ट ने उनसे पूछ ही लिया कि आखिर तुम ये क्यों करते हो, मुझे इस चीज से नफरत है.
6/7

इसके बाद आशुतोष राणा ने उन्हें जवाब दिया कि, ‘ये मेरे संस्कारों में है और मैं इसे किसी सूरत में नहीं छोड़ सकता.’
7/7

आशुतोष राणा का ये जवाब महेश भट्ट के मन को छू गया और उन्होंने आशुतोष को अपने गले से लगा लिया था. इसके बाद महेश भट्ट ने आशुतोष को अपने सीरियल स्वाभिमान में विलेन के रोल में कास्ट किया था.
Published at : 03 Dec 2024 10:00 PM (IST)
और देखें























