जब अमरीश पुरी ने गुस्से से तिलमिलाकर भरे सेट पर लगा दी आमिर खान को फटकार....फिर एक्टर ने जो किया, जानकर रह जाएंगे दंग
जैसे आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है वैसे ही अमरीश पुरी भी अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज के लिए जाने जाते रहे. अमरीश पुरी ने जिस भी किरदार को स्क्रीन पर निभाया वो उसी में रम गए. खासकर विलेन्स के किरदार में हमेशा अमरीश पुरी का काम बेहद उम्दा रहा है. शायद यही वजह है कि निधन के इतने लंबे वक्त के बावजूद आज भी वो फैन्स में जिंदा हैं.
आमिर खान और अमरीश पुरी कभी एकसाथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए. इसकी भी एक खास वजह है कि आखिर क्यों दोनों स्टार्स हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाए रहे. इसे लेकर जो वजह है उसकी शुरुआत अस्सी के दशक में हुई थी.
दरअसल साल 1985 में आमिर खान अपने चाचा नासिर खान की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. इस फिल्म में संजीव कुमार, जया प्रदा और अमरीश पुरी जैसे सितारे काम कर रहे थे और आमिर उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सीखने की कोशिश कर रहे थे.
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक अजीबोगरीब किस्सा हुआ. दरअसल अमरीश पुरी जब अपना शॉट दे रहे थे तो आमिर खान बार बार उन्हें बीच में टोक रहे थे. ये बात अमरीश पुरी को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
फिर बार-बार आमिर खान के टोकने की वजह से अमरीश पुरी का पारा हाई हो गया और उन्होंने सेट पर ही सबके सामने आमिर खान को जमकर डांट लगा दी और सेट छोड़कर चले गए.
खास बात ये कि इस घटना के बाद आमिर खान ने अमरीश पुरी से वापस माफी नहीं मांगी और ना ही फिर कभी अमरीश पुरी से बात की. इसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच एक अनकही दूरी आ गई और दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया.