Bollywood Kissa: जब अमिताभ को वोट के बदले मिले थे चार हजार किस, एक्टर ने खुद शेयर किया था दिलचस्प किस्सा
बहुत कम लोग जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन एक बार चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्होंने शानदार जीत भी हासिल की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चुनाव में अमिताभ को वोट की जगह लिपस्टिक का ठप्पा लगा बैलेट पेपर मिला था.
दरअसल चुनाव लड़ने से पहले अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन चुके थे और लाखों लड़कियां उनपर जान लुटाती थी. ऐसे में जब उन्होंने साल 1984 में कांग्रेस की तरफ से इलाहाबाद में चुनाव लड़ा तो हर कोई उनकी जीत की कामना करने लगा. हालांकि कुछ लोगों का मानना था कि अमिताभ कभी भी ये चुनाव जीत नहीं पाएंगे.
लेकिन जब चुनाव का रिजल्ट सामने आया तो उसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल एक्टर ने 1 लाख 87 हजार फोटो से ये चुनाव जीत लिया था. वहीं उनकी जीत का ये आंकड़ा और ज्यादा होता अगर बैलेट पेपर पर लिपस्टिक के निशान ना होते थे.
दरअसल अमिताभ की कई फीमेल फैंस ने उनको वोट तो दिया ही साथ ही पेपर पर अपनी लिपस्टिक से किस का निशान भी बना दिया. करीब 4000 वोट पर लिपस्टिक के निशान पाए गए. जिसकी वजह से उनके ये वोट कैंसिल हो गए फिर भी एक्टर ने जीत हासिल की. इस बात का जिक्र एक्टर ने ‘केबीसी’ में किया था.
वहीं इस चुनाव में जीत हासिल करने के बावजूद भी अमिताभ ज्यादा दिन तक यहां सक्रिय नहीं रहे और उन्होंने ये फील्ड छोड़कर पर्दे की दुनिया पर वापसी कर ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म ‘गुड बाय’ और ‘उंचाई’ में नजर आए थे. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे.