जब ‘कलंक’ के सेट पर अपने कोस्टार से लड़ बैठी थीं आलिया भट्ट, जानिए क्यों हुई थी वरुण के साथ बातचीत बंद
आलिया और वरुण ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’,और ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है.
इसलिए दोनों एक बार फिर साथ ‘कलंक’ में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2019 में आई थी. जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए थे.
लेकिन इस फिल्म के सेट पर आलिया-वरुण के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. इसका खुलासा खुद आलिया-वरुण ने तब किया था जब वो कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.
इस दौरान वरुण ने बताया कि, जब हम शूटिंग कर रहे तो आलिया सेट पर आकर मुझसे बात भी नहीं करती थी. इसलिए हमारी तब बहुत लड़ाई हुई थी. क्योंकि वो मुझे एटीट्यूड दिखाती थी.
वरुण ने बताया कि, तब मैंने उससे पूछा भी था कि क्या हो गया तुम्हें? क्या दो तीन बड़ी फिल्में साइन कर ली तो हवा लग गई?’
वरुण ने बताया था, ‘इसके बाद एक सीन में जब आलिया गिरने वाली थी तो मैंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद वो खुश हो गई और हमारी बातचीत वापिस से शुरू हो गई और हम फिर दोस्त बन गए...’
बता दें कि आलिया भट्ट बहुत जल्द फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ वेदांग रैना भी नजर आएंगे.