Throwback Bollywood: जब रिपोर्टर ने कहा था रणवीर सिंह को ‘कमीना’,भड़के अक्षय कुमार ने यूं लगाई थी क्लास, जानिए दिलचस्प किस्सा
दरअसल ये किस्सा तब का है. जब अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में रणवीर सिंह ने कैमियो किया था. रणवीर के छोटे से रोल को दमदार दिखाने के लिए फिल्म में एक स्पेशल डायलॉग लिखा गया था. जब अक्षय मुसीबत में होते हैं तो कहते हैं कि ‘ये काम सिर्फ एक ही कमीना कर सकता हैं.‘ इसके बाद फिल्म में सिंबा यानी रणवीर सिंह की एंट्री होती हैं.
ऐसे में जब फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा था. तो उस दौरान रणवीर सिंह भी अक्षय के साथ मौजूद रहते थे. इस दौरान एक इवेंट में एक रिपोर्टर ने उस डॉयलॉग को याद करते हुए रणवीर से पूछ कि “क्या आप ये बात मानते हैं कि आप इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ‘कमीने’ हैं?”
रिपोर्टर की ये बात सुनकर रणवीर सिंह काफी नाराज होते हैं और कहते हैं कि ये डायरेक्ट इंसल्ट हो रही है. इसके बाद अक्षय कुमार को इतना गुस्सा आ जाता है कि वो रिपोर्ट्स की क्लास लगा देते हैं.
अक्षय कहते हैं कि “यहां फिल्म इंडस्ट्री की बात नहीं हो रही, फिल्म की बात हो रही हैं. आप ने बहुत गलत हिसाब से सवाल पूछा है. वो फिल्म के अंदर डायलाग हैं, ना की फिल्म इंडस्ट्री का डायलाग हैं. मैं आप से दरखास्त करूंगा कि आप ऐसा ना पूछे.”
अक्षय कुमार के इस रिप्लाई से रणवीर सिंह काफी खुश होते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि अक्की हमेशा मुझे बचा लेता हैं. बता दें कि इस फिल्म में रणवीर के साथ अजय देवगन ने भी कैमियो किया था. फिल्म में अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में परिणीति चोपड़ा में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि एक्टर की ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही.
वहीं बात करें रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. अब बहुत जल्द वो ‘डॉन 3’ में नजर आने वाले हैं.