जब अजय देवगन ने कपिल शर्मा के सिर से उतारा था स्टारडम का नशा, खूब हुआ था दोनों में बवाल
कपिल शर्मा उस शख्सियत में से एक हैं. जिनके ना सिर्फ आम जनता बल्कि कई बड़े सेलेब्स भी दीवाने हैं. ऐसे में कई बार कपिल के सिर पर स्टारडम का नशा भी चढ़ चुका है. इसकी के चलते उन्होंने अपने शो में कई स्टार्स के साथ पंगा भी लिया है. जिसमें एक नाम अजय देवगन भी है.
दरअसल, जब कपिल शर्मा अपने काम के अलावा लेटलतीफी के लिए भी जाने जाते हैं. कई बार उन्होंने अपने शो पर सेलेब्स को लंबा इंतजार करवाया है. इस लिस्ट में शाहिद कपूर, कंगना रनौत, विद्या बालन, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों का नाम शामिल है. हालांकि इन सितारों ने कभी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई.
लेकिन जब कपिल शर्मा ने अजय देवगन को शूटिंग के लिए लंबा इंतजार करवाया तो ये उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया. ये किस्सा तब का है. जब अजय कपिल के शो पर अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग करने पहुंचे थे.
इस दौरान कपिल सेट पर काफी लेट पहुंचे थे और उनकी इस लेटलतीफ़ी की आदत पर अजय देवगन उनपर बुरी तरह से भड़क गए थे.
खबरों के अनुसार लंबा इंतजार करने के बाद भी जब कपिल सेट पर नहीं आए तो अजय देवगन से शूट ही कैंसिल करवा दिया औऱ वहां से वापस चले गए.
इसके बाद कपिल ने एक्टर से माफी मांगी और उन्हें शो पर आने के लिए बहुत मनाया लेकिन अजय उस दिन दोबारा शूट के लिए वहां नहीं पहुंचे.