Bollywood Kissa: बॉलीवुड के इस विलेन को देख कांप उठी थी एयर होस्टेस, जानिए क्यों साथ बैठने से कर दिया था इनकार
गुलशन ग्रोवर को हिंदी सिनेमा में “बैड मैन” के नाम से भी जाना जाता है. आलम ये था कि पर्दे पर ज्यादातर नेगेटिव रोल निभाने वाली गुलशन को रियल लाइफ में भी लोग बुरा ही समझने लगे थे.
इस बात खुलासा खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के शो में पर किया था. जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए. इस दौरान उन्होंने अपने साथ फ्लाइट में हुई अजीब घटना का भी जिक्र किया.
गुलशन ग्रोवर ने बताया कि, पर्दे पर विलेन बनना उन्हें इतना भारी पड़ गया था कि महिलाएं उनसे सच में डरने लगी थीं. 'एक बार जब मैं फ्लाइट में सफर कर रहा था तो मुझे एयर होस्टेस के साथ सीट शेयर करनी थी, लेकिन एयर होस्टेस ने उस वक्त मेरे साथ बैठने से मना कर दिया.’
उन्होंने आगे बताया कि, ‘एयर होस्टेस ने जैसे ही मुझे उस सीट पर बैठा हुआ देखा. वो बहुत ज्यादा डर गई.’
वहीं जब मैंने फ्लाइट उड़ने में देरी होने की वजह पूछी तो एक स्टाफ मेंबर ने बताया कि, आपकी वजह से ही देर हो रही हैं क्योंकि ऐयर होस्टेस को आपके साथ बैठने में डर लग रहा है’
बता दें कि गुलशन ने ‘सौदागर’, ‘हेरा फेरी’, ‘मोहरा’, ‘कर्ज’, ‘बिन बुलाए बाराती’, ‘लज्जा’, ‘राम लखन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.