Bollywood Kissa: आमिर खान की वजह बाथरूम में कई घंटों तक रोई थीं 90s की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, वजह कर देगी हैरान
दिव्या भारती ने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. जिसके बाद एक्ट्रेस एक के बाद एक हिट फिल्म दी और बहुत कम वक्त में ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई. हालांकि ये फेम ज्यादा दिन तक नहीं रह पाया. एक दिन अचानक एक्ट्रेस की अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. इस खबर से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस को भी गहरा झटका लगा था.
लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक्ट्रेस का वो किस्सा बताने वाले हैं. जब वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान की वजह से घंटों तक बाथरूम में जाकर रोती रही थीं. चलिए जानते हैं क्या है पूरी कहानी....
इस किस्से का जिक्र खुद एक्ट्रेस दिव्या भारती ने ही एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो लंदन में होने वाले शो के प्रैक्टिस कर रही थीं तो उनसे परफोर्मेंस में गलतियां हुई थी. लेकिन उन गलतियों को उन्होंने जल्दी कवर भी कर लिया था. इसके बाद भी आमिर खान ने उनके साथ पर्फोर्मेंस देने से इनकार कर दिया.
एक्ट्रेस ने बताया था कि आमिर ने ऑर्गेनाइजर्स से उन्हें रिप्लेस करके जूही चावला से परफॉर्मेंस कराने के लिए भी कहा था. उनके इस बर्ताव से मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था और वो कई घंटों तक बाथरूम में जाकर रोई भी थी.
फिर आमिर खान का बर्ताव देखकर सलमान खान दिव्या भारती के सपोर्ट में आए थे और उन्होंने एक्ट्रेस के साथ उसी शो में एक शानदार पर्फोर्मेंस भी दी थी. इसको लेकर एक्ट्रेस ने सलमान खान की बहुत ज्यादा तारीफ भी की थी.
बता दें कि दिव्या भारती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘विश्वात्मा’ से की थी. इसके बाद वो ‘शोला और शबनम’, ‘दिल का क्या कसूर’, ‘जान से प्यारा’, ‘दीवाना’, ‘दिल आशना है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थीं. फिर मिल थीं. महज 19 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.