Bollywood Kissa: जब अंडरवर्ल्ड डॉन की पार्टी में जाने से Aamir Khan ने कर दिया था मना, प्रोड्यूसर ने बताया चौंका देने वाला किस्सा
आमिर खान की लाइफ का ये किस्सा प्रोड्यूसर महावीर जैन ने शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि, एक बार आमिर अंडरवर्ल्ड डॉन के बुलाने पर भी उनकी पार्टी में नहीं गए थे. जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में पड़ गई थी.
महावीर जैन ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि 90 के दशक में इंडस्ट्री पर एक डॉन ने दबदबा बना रखा था. तब वो जो भी पार्टी रखते थे उसमें ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारों को ना चाहते हुए भी शामिल होना पड़ता था.
लेकिन उस वक्त आमिर खान ने खूब हिम्मत दिखाई और एक बार उस डॉन की पार्टी का न्यौता ठुकराते हुए पार्टी में जाने से इनकार कर दिया.
महावीर जैन ने आमिर के उस किस्से को लेकर एक्टर की काफी तारीफ की और कहा कि वो हमेशा से ही अपने सिद्धांतों पर चले हैं.
प्रोड्यूसर ने ये भी बताया कि जब आमिर ‘सत्यमेव जयते’ कर रहे थे तो उनके पास कई ब्रांड्स के शूट का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने वो करने से मना कर दिया.
बता दें कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद किसी प्रोजेक्ट्स में नजर नहीं आए हैं.