'वॉर 2' डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्मों की पूरी लिस्ट, पहली ही फिल्म में हुई थी अवॉर्ड्स की बारिश
अयान मुखर्जी साल 2009 में फिल्म 'वेक अप सिड' के साथ अपने डायरेक्शन करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कोंकणा सेन शर्मा थीं.
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म ने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे. साथ ही, कई कैटेगरी के लिए नॉमिनेट भी हुई थी. अयान को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' ने अयान को एक बड़े लेवल पर पहचान दिलाई थी. रणबीर कपूर, दीपिका पदुकोण, आदित्य रॉय कपूर की यह फिल्म दोस्ती, प्यार, लाइफ स्ट्रगल पर बेस्ड एक यूथ फिल्म है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की और आज भी कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है. साथ ही कई अवॉर्ड्स को भी अपने नाम किया.
साल 2022 में आई फिल्म 'ब्रम्हास्त्र पार्ट वन - शिवा' अयान मुखर्जी की अब तक की सबसे बड़ी और ड्रीम प्रोजेक्ट रही है. फिल्म का पहला पार्ट सक्सेसफुल साबित हुआ था.
अब अयान इसके अगले पार्ट्स पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे कई बड़े सेलेब्स लीड सोल में नजर आए थे.
अयान की अपकमिंग एक्शन और थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' को एक नए अंदाज में डायरेक्शन किया है. इस फिल्म के साथ साबित हो जाएगा कि वो हर तरफ की फिल्म बनाने में काफी एक्सपर्ट हैं.