Actor Who Can Fly Plane: एक्टिंग के साथ-साथ प्लेन उड़ाने का भी हुनर रखते हैं ये सितारे, एक के पास तो लाइसेंस भी है
अमिताभ बच्चन – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. एक्टर का सबसे बड़ा फैन भी ये बात नहीं जानता होगा कि बिग बी को प्लेन उड़ाना भी आता है.
दरअसल एक्टिंग में आने से पहले अमिताभ बच्चन वायुसेना में शामिल होना चाहते थे और अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया था कि, अगर कोई इमरजेंसी हो तो वो भी हवाई जहाज उड़ा सकते हैं.
शाहिद कपूर – बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. बेहतरीन एक्टर और डांसर होने के साथ-साथ शाहिद प्लेन उड़ाने में भी माहिर है.
शाहिद कपूर ने प्लेन उड़ाना तब सीखा था जब वो फिल्म ‘मौसम’ की शूटिंग कर रहे थे. क्योंकि फिल्म में उनका रोल फाइटर पायलट का था. फिल्म में शाहिद के साथ सोनम कपूर नजर आई थी.
विवेक ओबेरॉय – एक्टर विवेक ओबेरॉय भले ही एक्टिंग में ज्यादा कमाल ना कर पाए हो लेकिन जब वो फिल्म ‘कृष 3’ की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने रियल में हवाई जहाज उड़ाना सीखा था और अब एक्टर प्लेन आसानी से उड़ा लेते हैं.
गुल पनाग – इस लिस्ट का आखिरी नाम कोई एक्टर नहीं बल्कि बॉलीवुड की हसीना गुल पनाग है. जिनको बाइक चलाने के साथ हवाई जहाज भी उड़ाना भी आता है. एक्ट्रेस के पास प्राइवेट पायलट का लाइसेंस भी है.