आलीशान बंगला...लैविश लाइफ, फिल्मों में फ्लॉप होकर भी करोड़ों के मालिक हैं विवेक ओबेरॉय, जानें नेटवर्थ
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं विवेक ओबेरॉय ने अपने 22 साल के करियर में करीब 38 फिल्मों में काम किया है. जिनमें से कुछ फ्लॉप रही और कई ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. हालांकि अब एक्टर पर्दे पर कम ही नजर आते हैं. लेकिन इनकम और नेटवर्थ के मामले में अभी भी वो कई बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं. जानिए कहां से होती है एक्टर की कमाई....
दरअसल एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद विवेक ओबेरॉय ने बिजनेस में कदम रखा. जहां वो आज बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं.
जानकारी के अनुसार विवेक ओबेरॉय ने अभी तक करीब 29 कंपनियों में पैसा लगाया है और उनसे काफी तगड़ी कमाई भी की है.
विवेक ओबेरॉय 'कर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर' नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. इसके साथ ही एक्टर रियल एस्टेट का भी बिजनेस चलाते हैं.
इतना ही नहीं विवेक का यूपी के वृंदावन शहर में भी अपना स्कूल है और वो स्वर्णिम यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर भी हैं.
बता दें कि आज एक्टर एक नहीं मुंबई में तीन-तीन आलीशानों बंगलों के मालिक हैं. जिनकी कीमत भी करोड़ों रुपए की है.
नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक ओबेरॉय की करीब 1 अरब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक है.