Virat Kohli Bithday: जब अनुष्का का नाम सुनते ही कांपने लगे थे विराट कोहली, क्रिकेटर के बर्थडे पर जानिए कपल की पहली मुलाकात का किस्सा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी बी-टाउन में फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. आज एक्ट्रेस के पति विराट कोहली अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपके लिए इस स्टार कपल की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा लाए हैं. जिसे सुन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.....
इस किस्से का खुलासा विराट कोहली ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. विराट ने बताया था कि, जब उनको पहली बार अनुष्का से मिलना था. तो बहुत ही ज्यादा नर्वस हो गए थे. क्योंकि उनको ये समझ नहीं आ रहा था कि वो एक बॉलीवुड स्टार से कैसे बात करेंगे.
विराट ने पहली मुलाकात का किस्सा याद करते हुए बताया था कि, मुझे याद है कि ये बात साल 2013 की थी. जब मेरे मैनेजर ने मुझे बताया था कि मुझे अनुष्का के साथ ऐड शूट करना है. जैसे ही मैंने यह बात सुनी थी, मैं बहुत ही ज्यादा नर्वस हो गया था.
इस दौरान कोहली ने ये भी बताया था कि, “ जब अनुष्का से मिला तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वो कितनी लंबी है. ऐसे में उनकी हील्स को देखकर मैंने उनको बोला कि आपको इससे ऊंचा कुछ पहनने को नहीं मिला? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा एक्सक्यूज मी?
विराट ने आगे कहा कि, हम लोग उसी मुलाकात के बाद से दोस्त बन गए थे. फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और हमने डेट करना शुरू किया.
बता दें कि विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों अब एक बेटी वामिका के पेरेंट्स हैं. खबरों के अनुसार अब दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.