विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का प्रेमानंद महाराज से क्या है कनेक्शन, जानें कहां हुई थी पहली मुलाकात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लवेबल कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिलता हैं.
बता दे, विराट कोहली शादी से पहले भगवान में कम आस्था रखते थे. लेकिन अनुष्का से शादी के बाद वे बदल गए.
अब ये कपल धार्मिक और आस्था से जुड़ी चीजों की ओर बढ़ रहा है. विराट और अनुष्का कई बार प्रेमानंद जी मिलने वृंदावन जा चुके हैं. दोनों उन्हें अपना गुरु मानते है.
विराट अपनी खराब फॉर्म के चलते साल 2023 में अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका के साथ पहली बार प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन गए थे. इस दौरान विराट ने प्रेमानंद से आशीर्वाद लिया.
वहीं विराट और अनुष्का दूसरी बार साल 11 जनवरी 2025 में अनुष्का और अपने बच्चे वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महारा से मिलने पहुंचे थे.
इसी दौरान अनुष्का ने प्रेमानंद जी से बहुत ही खास चीज मांगी थी दरअसल उन्होंने कहा था की आप मुझे प्रेम भक्ति दे दो.
13 मई 2025 को, विराट और अनुष्का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद वृंदावन स्थित आश्रम में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.