Vinod Khanna Life: जब करियर के पीक पर सुकून की तलाश में सन्यासी बन गया था ये सुपरस्टार, 5 साल किया माली का काम
दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में देकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. एक दौर था जब हर फिल्म में विनोद खन्ना को एक स्पेशल किरदार दिया जाता है. लेकिन एक्टर के फैंस को तब बहुत बड़ा झटका लगा. जब उन्होंने अचानक अपने करियर के पीक पर सन्यास ले लिया.
ये बात साल 1975 की है. जब विनोद ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह कट गए और सन्यासी बन गए. इसके पीछे की वजह ये थी कि एक्टर ओशो आचार्य रजनीश से काफी प्रभावित थे.
कहा जाता था विनोद शूटिंग के वक्त भी कई घंटों तक ओशो के वीडियो देखा करते थे. वहीं जब विनोद खन्ना की मां का निधन हुआ तो वो पूरी तरह से टूट गए थे.
इसलिए उन्होंने एक्टिंग को त्याग दिया और आश्रम में जाकर सन्यासी बन गए. उस आश्रम में विनोद खन्ना ने 5 साल तक माली का काम किया.
बता दें कि विनोद खन्ना को ब्लड कैंसर हुआ था. इसी वजह से 27 अप्रैल 2017 को उनका निधन हो गया था.