एक्सप्लोरर
जब होटल का बिल चुकाने के लिए नहीं थे विक्रांत मैसी के पास पैसे, बेचना पड़ा था फोन, एक्टर ने सुनाया किस्सा
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही विक्रांत ने एक किस्सा सुनाया जब उन्हें गोवा से मुंबई लौटने के लिए अपना फोन बेचना पड़ा था.
विक्रांत मैसी की हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है ये फिल्म देश की सबसे बड़ी दिल दहला देने वाली एक घटना पर बेस्ड है. फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. बता दें कि इससे पहले विक्रात ने 12वीं फेल में अपने दमदार अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी. गौरतलब है कि एक्टर ने काफी स्ट्रगल के बाद इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. एक्टर आज करोड़ो में फीस वसूलते हैं हालांकि एक वक्त वो भी था जब पैसों के लिए उन्हें अपना फोन तक बेचना पड़ा था. विक्रांत ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया है.
1/8

कर्लीटेल्स के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि एक बार जब वे दोस्तों संग गोवा घूमने गए थे तो उनके पास पैसे खत्म हो गए थे और फिर उन्हें खर्च चलाने के लिए अपना मोबाइल फोन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
2/8

विक्रांत ने बताया था, “मैंने अभी कमाई शुरू ही की थी और मैं अपने साथ 5000 रुपये ले गया था. मैं अपने दोस्तों के साथ वोल्वो बस में गया था,"
3/8

अभिनेता ने कहा कि यह उनकी गोवा छुट्टियों की आखिरी रात थी, और वे सभी दोस्त खर्चा शेयर करते थे जैसे, अगर हमने 20 रुपये में एक कोल्ड ड्रिंक खरीदा, तो सभी अपना-अपना पैसा देते थे."
4/8

हसीन दिलरुबा अभिनेता ने बताया कि चेकआउट के दि उनके सारे पैसे "खत्म" हो गए थे.उन्होंने कहा, "हमें होटल का बिल चुकाना था. मेरे पास एक मोबाइल फोन था, इसलिए मैंने बिल चुकाने और अपने सभी दोस्तों के लिए मुंबई वापसी टिकट खरीदने के लिए इसे बेच दिया था.''
5/8

इससे पहले एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स ने काफी मुश्किल भरे दिन गुजारे थे. द साबरमती रिपोर्ट एक्टर ने खुलासा किया था कि फैमिली झगड़े के चलते उनके माता-पिता को घर से निकाल दिया गया था और वे एक गोदाम मे रहे थे.
6/8

एक्टर ने बताया था कि उनकी मां टिफिन सर्विस का काम करती थीं. वे ऑफिस जाने वालें को लिए खान का डिब्बा बनाती थीं .
7/8

वहीं आज विक्रांत करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. टीवी से शुरुआत करने वाले एक्टर की कुल नेटवर्थ तकरीबन 20से 26 करोड़ बताई जाती है.
8/8

विक्रांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में गोधरा कांड पर बेस्ड फिल्म द साबरमती सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. धीरज सरना निर्देशित फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
Published at : 18 Nov 2024 12:31 PM (IST)
और देखें























