Ananya Deverakonda Pics: 'लाइगर' की सक्सेस के लिए विजय देवरकोंडा की मां ने रखी पूजा, अनन्या पांडे भी हुईं शामिल
25 अगस्त को फिल्म 'लाइगर' (Liger) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
फिल्म की सफलता के लिए विजय देवरकोंडा की मां ने घर में पूजा रखी जिसमें अनन्या पांडे भी शामिल हुईं.
विजय की मां ने अनन्या के हाथ पर कलावा भी बांधा जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं.
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा कभी खेत मेंं तो कभी ट्रेन में फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
'लाइगर' में अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा के अलावा माइक टायसन, विशु रेड्डी, राम्या कृष्णन जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं,
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पुरी कनेक्ट्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है.
'लाइगर' (Liger) से जहां विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बॉलीवुड फिल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं, तो वहीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं.