B-Town Couples In Ad: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ से लेकर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण तक, एक विज्ञापन के लिए साथ आए बी-टाउन कपल
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं, जल्द ही ये जोड़ी एक ट्रैवल के विज्ञापन के लिए साथ काम करती नजर आएगी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी अक्सर की चर्चा में रहती है. दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं. ये जोड़ी फिल्मों के अलावा प्रेस्टीज के एड में भी नजर आ चुकी है. ये तस्वीर उसी एड शूट के दौरान की है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद फिल्म '83' में साथ नजर आए थे, इसके अलावा जीओ के एड में भी दोनों को साथ देखा गया था.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शानदार जोड़ी हर किसी का दिल जीत लेती है. दोनों मान्यवर मोहे ब्रांड के एड में साथ नजर आए थे.
शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों एक साथ डी डेकॉर एड में नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को इस एड शूट मे काफी पसंद किया गया.
करीना कपूर और सैफ अली खान ने तमाम एड में एक साथ काम किया है. दोनों एलजी, मालाबार जैसे ब्रांड में शादी के बाद एक साथ नजर आ चुके हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 'सिलसिला', 'शोले', 'कभी खुशी कभी गम' सहित कई फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है, ये जोड़ी कल्याण ज्वैलर्स के विज्ञापन में भी साथ नजर आ चुकी है. इस एड शूट में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.