Wedding Bells: Vicky Kaushal-Katrina Kaif समेत बॉलीवुड के इन सेलेब्स की शादी की खबरों ने उड़ाई फैंस की नींद
Bollywood Wedding Bells: शादियों का सीजन आ गया है और ऐसे में बॉलीवुड से एक के बाद एक शादी की खबरें आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं और अब तो रनबीर कपूर आलिया भट्ट, राजकुमार राव और साउथ के स्टार प्रभाष की शादी की खबरों ने भी फैंस की नींद उड़ा दी हैं. आईए आपको बताते है कि इन दिनों कौन से सेलब्स शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया में खूब छाई हुई हैं. खबरों की माने तो दोनों इसी साल दिसंबर में एक दूसरे के साथ शादी के फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं. वेडिंग डेस्टीनेशन से लेकर कैटरीना के लहंगे तक की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं.
कैटरीना-विक्की कौशल की शादी की खबर आई तो इसके बाद रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई. हालांकि इस पर अभी तक कोई पुख्ता खबर नहीं आई हैं.
अभिनेता अली फजल और रिचा चढ्डा भी लॉकडाउन से पहले शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन फिर कोरोना की वजह से ये शादी टल गई. अब खबर हैं कि ये जोड़ा अगले साल जनवरी या फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की खबरों को लेकर भी इन दिनों चर्चा हो रही हैं. खबर है कि ये दोनों इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ दिसंबर में शादी करने जा रही हैं. खबरों की माने तो ये कपल मुंबई के ही फाइव स्टार होटल में शादी करेगा.
बिग बॉस 14 में दिखाई दिए अभिनेता एजाज खान और पवित्र पुनिया भी अपने रिश्ते पर खुलकर मुहर लगा चुके हैं, जिसके बाद इनकी शादी को लेकर चर्चा होती रहती है. ये जोड़ा भी जल्द शादी के बंधन में बंध सकता है.
साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है. दोनों की शादी की खबरें भी सुर्खियों में रहती हैं.