‘वीर जारा’ से लेकर ‘ताल’ तक, एक फिर पर्दे पर फैंस का दिल जीतने आ रही हैं ये फिल्में, नोट कर लें रिलीज डेट
तेजाब – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेजाब’ का है. जो पहली बार साल में रिलीज हुई थी. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था.
वहीं अब एक बार फिर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी वाली ये फिल्म थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. खबरों की मानें तो ये फिल्म सितंबर में ही री रिलीज होगी.
ताल – अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की फिल्म ‘ताल’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो इसी महीने एक बार फिर थिएटर्स में धमाल मचाती नजर आएगी.
फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी दिखाई गई थी. वहीं अनिल कपूर भी ऐश्वर्या के मंगेतर के रोल में नजर आए थे.
वीर जारा- शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की ये आईकॉनिक फिल्म भी सिंतबर के महीने में ही 13 तारीख को दोबारा रिलीज होगी. फिल्म में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
‘वीर जारा’ में रानी मुखर्जी भी अहम किरदार में थी. जिन्होंने शाहरुख खान के वकील का रोल निभाया था.
परदेस – इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ का भी नाम शामिल है. जिससे महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म एक बार फिर 20 या 27 सितंबर को रिलीज की जाएगी.