वीर पहाड़िया संग रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं Tara Sutaria, कंफ्यूज यूजर्स बोले- ये तो मानुषी छिल्लर को डेट कर रहा था न
तारा सुतारिया और वीर को रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. पहले तारा सुतारिया अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं. फिर कुछ देर बाद वीर रेस्टोरेंट से बाहर आए.
दोनों को साथ देखने के बाद यूजर्स के मन में काफी सवाल हैं. वो कंफ्यूज नजर आए. एक यूजर ने तो ये भी पूछ लिया कि वीर तो मानुषी छिल्लर को डेट कर रहे थे न? बता दें कि वीर और मानुषी छिल्लर के डेट करने की खबरें भी चर्चा में आई थीं.
वहीं एक यूजर ने लिखा- उन्हें डेट करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- क्या वो दोनों मिल नहीं सकते हैं. क्या वो दोस्त नहीं हो सकते हैं.
इस दौरान वीर को व्हाइट शर्ट और ब्लू पैंट में देखा गया. वीर इस में काफी हैंडसम लग रहे थे.
वहीं तारा की बात करें तो उनका बदला लुक देखने को मिला. तारा ने नया हेयरकट लिया है. वो शॉर्ट हेयर में दिखीं.
तारा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी और उसके साथ ब्लैक ट्रेंच कोट पहना था. तारा पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी.
बता दें कि तारा सुतारिया ने लंबे समय तक करीना कपूर के कजिन आदर जैन को डेट किया था. हालांकि, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. आदर ने शादी भी कर ली है.