Varun Sharma Birthday: शहनाज गिल से लेकर कृति सेनन तक, वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में इन सेलेब्स ने जमाया रंग
फिल्म 'फुकरे' से फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर वरुण शर्मा ने शनिवार 4 फरवरी को अपना 33वां बर्थडे मनाया है. ऐसे में वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा है.
मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी की ओर से एक्टर वरुण शर्मा के बर्थडे बैश की शानदार तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस सनी लियोनी भी अपने पति डैनियल के वेबर के साथ वरुण की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में रंग जमाने पहुंचीं.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार वरुण शर्मा के दोस्त वरुण धवन भला इस खास मौके पर कैसे पीछे रह सकते थे.
वरुण धवन के अलावा बी टाउन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी भी वरुण शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आईं.
फिल्म फुकरे में वरुण शर्मा के साथ रंग जमाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी इस दौरान मौजूद रहीं.
इसके अलावा बिग बॉस 13 फेम और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपनी ही अंदाज से वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में महफिल लूटी है.