एक्सप्लोरर
वरुण धवन ने बीवी को दिखाई अपनी मूवी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', कैजुअल लुक में गजब दिखीं नताशा दलाल
Varun-Natasha Date: एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ मूवी डेट पर स्पॉट हुए. इस दौरान वरुण जहां कूल लुक में नजर आए, वहीं नताशा ने अपने सिंपल और कैजुअल स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया.
वरुण धवन की हाल ही में रोमांडिक कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हुई है. इस फिल्म में वरुण संग जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आ रही हैं. शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सबके बीच वरुण धवन ने बीती रात अपनी बीवी नताशा को भी थिएटर में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी मूवी दिखाई. इस दौरान कपल बेहद कैजुअल लुक में नजर आया दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
1/7

एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल हाल ही में वरुण की नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की मूवी डेट नाइट पर स्पॉट किए गए. दोनों का लुक बेहद कूल और कैज़ुअल था, जो एक रिलैक्स्ड आउटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था. इस मौके पर वरुण और नताशा ने कम्फर्ट को इंपोर्टेंस दी, और उनके आउटफिट्स में एक कोज़ी वाइब साफ नजर आ रही थी.
2/7

वरुण धवन ने इस मौके पर ग्रे कलर की स्वेटपैंट्स और ब्लू ग्राफिक प्रिंटेड स्वेटशर्ट पहनी थी. उनकी टी-शर्ट पर ब्लू और व्हाइट टोन का डिज़ाइन था, जो उनके पूरे लुक को ट्रेंडी बना रहा था. उन्होंने इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने, जो स्पोर्टी और कम्फर्टेबल दोनों लगे.
3/7

वहीं, नताशा दलाल ने अपने लुक में ब्लैक कलर का आउटफिट चुना था, जो बेहद एलीगेंट और सॉफ्ट लग रहा था. उन्होंने ब्लैक वेलवेट जैकेट के साथ मैचिंग वाइड-लेग पैंट्स पहनी थीं. इस मोनोक्रोम स्टाइल ने उनके लुक को मिनिमल लेकिन क्लासी टच दिया. उनके बाल खुले थे और पूरा लुक नैचुरल और एफ़र्टलेस लग रखा.
4/7

यह कपल हमेशा की तरह एक-दूसरे के साथ बेहद प्यारा लग रहा था. दोनों का यह कोऑर्डिनेटेड कैज़ुअल लुक कपल स्टाइल गोल्स के लिए एकदम सही इंस्पिरेशन है, न ज्यादा ओवर, न बहुत सिंपल बस एकदम रिलैक्स्ड और स्टाइलिश.
5/7

इस आउटिंग का मौका था वरुण की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का प्राइवेट स्क्रीनिंग शो.
6/7

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक फील-गुड कॉमेडी ड्रामा है जिसमें वरुण का अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. नताशा भी वरुण के साथ फिल्म देखने पहुंचीं, जिससे साफ है कि वह अपने पति के नए प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रही हैं.
7/7

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को दर्शकों से मिली-जुली लेकिन पॉजिटिव रिस्पांस मिल रही है. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने लगभग 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. सोशल मीडिया पर दर्शक वरुण के नैचुरल ह्यूमर और एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. कुल मिलाकर, फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है और वरुण की परफॉर्मेंस एक बार फिर दर्शकों के दिल जीत रही है.
Published at : 06 Oct 2025 02:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























