Varun Dhawan Birthday: एक बार नहीं 4 बार रिजेक्ट हुए थे वरुण धवन, बचपन से ही नताशा के प्यार में थे दीवाने
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. वरुण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनका ये जन्मदिन खास है क्योंकि ये वर्किंग बर्थडे है.
आज उनके बर्थडे पर हम आपको उनकी लवस्टोरी से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं. वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 में नताशा दलाल से शादी की थी. वरुण ने शादी पहले कई साल तक नताशा को डेट किया था.
हालांकि वरुण ने बताया कि वो छठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक सिर्फ अच्छे दोस्त थे. वरुण ने बताया कि 11वीं या 12वीं क्लास में थे. तब उन्हें पहली बार महसूस हुआ था कि शायद उन्हें नताशा से प्यार हैं.
वरुण ने बताया कि दोनों साथ में ही पढ़ाई करते थे और वरुण ही नताशा के प्यार में पड़ गए थे.
लेकिन जब बड़े होकर वरुण धवन ने अपने दिल की बात नताशा से कहनी चाही तो नताशा ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया.
ऐसे एक बार नहीं बल्कि 4 बार वरुण को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.
लेकिन वरुण ने हिम्मत हारी नहीं और अंत में नताशा ने उनका प्यार स्वीकार कर लिया और आज दोनों साथ में हेप्पी मैरिड कपल हैं.