Disease Of Celebs: वरुण धवन से सामंथा रुथ प्रभु तक... जब इन सितारों ने खुलकर की अपनी बीमारी पर बात
वरुण धवन - हाल ही में वरुण ने बताया था वरुण धवन ने बताया था कि, वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन बीमारी से जूझ रहे हैं. बता दें कि इस बीमारी में दिमाग वह ठीक से काम करना बंद कर देता है. ये एक तरफ हाइपोफंक्शन है या सिर के दोनों तरफ अगर ऐसा होने लगा तो दोतरफा हाइपोफंक्शन हो सकता है. इस बीमारी में कान के अंदर एक हिस्सा होता है जिसका असर पूरे बॉडी पर पड़ता है. जिससे यह बॉडी बैलेंस का काम करता है. अगर यही ठीक से काम न करे तो बॉडी अपना बैलेंस खोने लगता है.
सामंथा प्रभु - सामंथा प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी का खुलासा किया कि, वो मायोसिटिस नामक एक बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने ये शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि ये मांसपेशियों को कमजोर करती है और काफी दर्दनाक और थका देने वाली बीमारी है. कुछ दिन में तो बिस्तर से उठना मुश्किल होता है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे. ’’
यामी गौतम - एक्ट्रेस यामी गौतम 'केराटोसिस पिलारिस' से जूझ रही हैं. ये एक स्किन से रिलेटिड बीमारी है. इस खुलासा करते हुए यामी ने बताया था कि, “मैंने कई सालों तक इसे झेलती रही, लेकिन अब मैंने इसे स्वीकार कर लिया है. बीमारी जानने के लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने तक का सफर उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा. जब लोग मुझे शूट पर देखते थे तो वे इस बारे में बात करते थे कि इसे कैसे छुपाया जाए. इसने मुझे बहुत प्रभावित किया. इस बीमारी को स्वीकार करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मुझे सालों लग गए. लेकिन मैं पोस्ट पर प्रतिक्रिया देखकर अभिभूत महसूस कर रही थी.’’
फातिमा सना शेख – ‘दंगल’ गर्ल फातिमा ने इंस्टाग्राम पर सेशन के दौरान अपनी बीमारी का राज खोला था. उन्होंने बताया था कि, ’’दंगल’ की शूटिंग के बाद से वो मिर्गी से जूझ रही हैं. इसकी वजह से उनकी लाइफ में काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने बताया कि, अब वो दवा और कसरत के जरिए ठीक होने की कोशिश कर रही हैं. ’’
नीति टेलर - डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने ये खुलासा किया था कि, ’’उनक दिल में एक छेद था. उन्होंने बताया था कि, उनके इलाज के वक्त डॉक्टर्स ने भी हार मान ली थी. हालांकि, उस वक्त उन्होंने हिम्मत दिखाई और अपनी बीमारी को हराया. इसलिए उनकी मां उन्हें शेरनी कहती थीं. ’’