वरुण-नताशा की शादी को पूरे हुए 3 साल, एक्टर ने लिपलॉक कर वाइफ पर लुटाया प्यार, कैप्शन में लिखी ये बात
वरुण धवन ने शादी की तीसरी एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए वाइफ नताशा के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
वरुण-नताशा की ये तस्वीरें उनके वेकेशन की हैं. जिसमें कभी कपल सड़क पर पोज देता दिखा, तो कभी समुद्र किनारे मस्ती करता नजर आया.
वहीं एक फोटो में वरुण-नताशा लिपलॉक भी कर रहे हैं. ये फोटो तब की है. जब नताशा प्रेग्नेंट थी. फोटो में वरुण ने उनके बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है.
वरुण धवन ने एनिवर्सरी पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैं पक्का आपको अगली एनिवर्सरी पर छुट्टियों पर लेकर जाउंगा.’
बता दें कि अब ये कपल एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स हैं. अपनी लाडली का नाम वरुण-नताशा ने लारा रखा है.
वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा से बेइंतहा प्यार करते हैं. अक्सर वो सोशल मीडिया के जरिए उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आई थी.