Naagin 6 के स्पेशल एपिसोड में मिर्ची का तड़का लगाएंगी कोमोलिका, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना सिजलिंग लुक
कोमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) फिर एक बार पर्दे पर वापसी करने जा रही है. लंबे वक्त बाद वो 'नागिन 6' (Naagin 6) में नजर आने वाली हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस अवतार की तस्वीरें शेयर की है, और साथ ही बताया है की आज नागिन से उनकी वापसी होने जा रही है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा- Naagin 6 में आज के एपिसोड की झलक देखें.
निगेटिव किरदार निभाने वाली उर्वशी को लोगों ने खूब प्यार दिया. कोमोलिका की जुल्फों में झुपी उनकी खतरनाक चालें लोगों के यादों में आज भी बरकरार हैं.
नागिन में उर्वशी ने अपने रोल के बारे में बताया कि वो मिनिस्टर की पत्नी का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जिसके पास क्लास होगी, पैसा होगा और स्टेटस भी होगा.
कुछ दिन पहले उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने कई क्रेजी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किए थे.
बालों में रोलर्स लगाए, जीभ बहार निकाले, उर्वशी ने कैमरा में कई फनी पोजेज दिए.
उनकी इन्हीं नखरीली अदाओं पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. ऐसे में फिर एक बार छोटे पर्दे पर फैंस उनको देखने के लिए काफी एक्ससिटेड हैं.