Urfi Javed Pics: ऑलिव ग्रीन बैकलेस ड्रेस में दिखा उर्फी जावेद का बिंदास अंदाज, इस बात को लेकर नाराज हुईं एक्ट्रेस
बोल्ड और रिस्की आउटफिट पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने इसी अंदाज में नजर आईं.
एक इवेंट में पहुंची उर्फी जावेद यहां ऑलिव ग्रीन कलर की बैकलैस ड्रेस में पहुंची थीं. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
उर्फी की ये ड्रेस फ्रंट ओपन थी और उन्होंने इसे काफी बेहतरीन तरीके से कैरी किया था.
इस दौरान उर्फी ने डार्क लिप्सटिक के साथ लाइट मेकअप रखा था और अपने बालों का एक बन बनाया था.
इस इवेंट में उर्फी जावेद पैपराजी पर गुस्सा भी दिखीं. अपनी ड्रेस पर किए गए पैपराजी के कमेंट से उर्फी नाराज दिखीं.
उर्फी रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तभी उन्होंने लोगों को उनके आउटफिट पर कमेंट करते सुना. इस पर उर्फी गुस्सा हो गई और उन्होंने फोटोग्राफर्स को ऐसा न करने की सलाह दी.
उर्फी ने कहा, 'दोस्तों मैं यहां इसके लिए नहीं आ रहा हूं. तुम्हें अगर कमेंट करना है ना तो अपनी गर्लफ्रेंड और मां-बहन के घर पर जाके करो. मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा.'
बता दें कि उर्फी यहां सनी लियोन के 'नाच बेबी' सॉन्ग लॉन्च में पहुंची थी. इस गाने में सनी लियोन कोरियोग्राफर रैमो डिसूजा के साथ नजर आ रही हैं.