Urfi Javed Photoshoot: 25 साल की भी नहीं हैं Urfi Javed, एक्साइटमेंट में करा लिया ऐसा फोटोशूट
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) मे फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायर हो रही हैं. (Photo Credit: Urfi Javed Instagram)
खास बात ये हैं कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने अपनी एक्साइटमेंट का कारण भी बताया है. (Photo Credit: Urfi Javed Instagram)
दरअसल, उर्फी जावेद का 15अक्टूबर को बर्थडे हैं और इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. उर्फी इस बार 25 साल की पूरी होने वाली हैं. (Photo Credit: Urfi Javed Instagram)
वही उर्फी जावेद के इस लुक की बात करें तो उर्फी छाई स्लिट गाउन में बेहद शानदार लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस लुक को हाई हील्स के साथ पूरा किया. (Photo Credit: Urfi Javed Instagram)
फोटोशूट हो या फिर कोई इवेंट उर्फी हमेशा ही अपने डेरयिरंग लुक और फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. (Photo Credit: Urfi Javed Instagram)