Urfi Javed ethnic looks: साड़ी के साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहन उर्फी जावेद ने एथनिक वियर में लगाया विदेशी तड़का
आज हम आपके लिए उर्फी जावेद के कुछ ऐसे ही साड़ी और उनके स्टाइलिश क्रॉप टॉप के वो लुक लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी अपना देसी लुक तैयार कर सकते हैं.
उर्फी कभी साड़ी पर ब्रॉलेट ब्लाउज पहन कोहराम मचाती हैं तो कभी साड़ी को इस तरह ड्रेप करती हैं कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
देसी हो या विदेशी उर्फी जावेद अपने हर लुक में सेक्सीनेस का तड़का जरूर लगाती हैं.
उर्फी जावेद अपने लुक से दर्शकों के दिलों में धमाके करती नजर आती हैं.
अब आप उर्फी जावेद का यह लुक ही देख लीजिए, आपने अक्सर इस डिजाइन को अपने दिमाग में बैक साइड पर ही सोचा होगा, लेकिन उर्फी ने इसे फ्रंट लुक में लाकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी.
उर्फी की यह तस्वीर तब की है जब उन्हें ज्यादा लोग नहीं पहचाना करते थे, लेकिन तब भी उनका स्टाइल कुछ ऐसा था कि लोग उनके फैशन को देख सोच में पड़ जाया करते थे.
उर्फी अपने डिजाइनर्स के साथ मिलकर रोज एक नया आउटफिट तैयार करती हैं, शायद यही वजह है कि आज हर किसी की जुबां पर उर्फी का नाम छाया रहता है.