Akshay Kumar: OMG 2 से लेकर Bade Miya Chhote Miya तक ये हैं अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्में
बॉलीवुड के अपने ही खिलाड़ी अक्षय कुमार आज 55 साल के हो गए हैं. साल 1991 की फिल्म 'सौगंध' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद, अभिनेता ने 31 साल के शानदार करियर में कई लाजवाब फिल्में की हैं.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं और वो अपने फैंस के लिए कई मजेदार प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. ये फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी और इनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सेल्फी -अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. राज मेहता द्वारा निर्देशित, यह फिल्म दो अभिनेताओं के पहले ऑन-स्क्रीन सहयोग का प्रतीक है. कुछ दिनों पहले सैफ अली खान के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने सेल्फी के लिए मशहूर गाने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के रीमेक की घोषणा की थी. यह फिल्म 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
राम सेतु - अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित, फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे और एक्शन-एडवेंचर ड्रामा उनकी कहानी का अनुसरण करता है क्योंकि वह जांच करता है कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविकता. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी हैं और 24 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
बड़े मियां छोटे मियां - यह परियोजना भारत के दो सबसे बड़े एक्शन सितारों- अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लाएगी. फिल्म के जनवरी 2023 से फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. निर्देशक अली अब्बास जफर स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रियाई आल्प्स, सऊदी अरब और लंदन में फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं.
गोरखा- अक्षय कुमार हमेशा बड़े पर्दे पर कानून प्रवर्तन या सैन्य कर्मियों के जीवन को चित्रित करने वाली भूमिका निभाने के इच्छुक रहे हैं और गोरखा कोई अपवाद नहीं है. अक्षय भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के एक महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
OMG 2- ओह एमजी! 2- परेश रावल और अक्षय कुमार की ओएमजी साल 2012 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. अक्षय इसके सीक्वल में नजर आएंगे. अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी और कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म इस साल के अंत तक होगी.